रुद्रपुर: ऑपरेशन मुक्ति से भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को मिलेगा सुनहरा भविष्य 

रुद्रपुर: ऑपरेशन मुक्ति से भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को मिलेगा सुनहरा भविष्य 

रुद्रपुर, अमृत विचार। भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए एक बार फिर से सक्रियता दिखाई जा रही है। जनता द्वारा बच्चों को भिक्षा न दिए जाने के लिए जागरूक करने व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास हेतु संचालित अभियान ऑपरेशन मुक्ति को फिर से तेज किया गया है, जिसके लिए क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को …

रुद्रपुर, अमृत विचार। भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए एक बार फिर से सक्रियता दिखाई जा रही है। जनता द्वारा बच्चों को भिक्षा न दिए जाने के लिए जागरूक करने व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास हेतु संचालित अभियान ऑपरेशन मुक्ति को फिर से तेज किया गया है, जिसके लिए क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह अभियान तीन चरणो में चलाया जाएगा। समाजिक संगठनो का भी सहयोग लिया जाएगा।

इस विषय को लेकर गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय रुद्रपुर के सभागार में किया गया। जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस विभाग की चार टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में एक प्रभारी उपनिरीक्षक, चार कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल को नियुक्त किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एकीकृत ड्राइव चलाकर बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, जनता को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करना व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई किया जाना है।

तीन चरणों में चलेगा ऑपरेशन मुक्ति
पुलिस द्वारा चलाया जाना वाला यह अभियान तीन तीन चरणों में चलाया जाएगा। जोकि मार्च से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। पहले चरण में 15 मार्च तक भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिजनों का विवरण तैयार कर सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर बच्चों का स्कूल व डे केयर में दाखिला किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। दूसरे चरण में 16 मार्च से 31 मार्च तक समस्त स्कूल, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों, सम्पूर्ण कुम्भ क्षेत्र सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा। साथ ही भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के परिजनों को भिक्षावृत्ति न करने व कौशल विकास के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा। तीसरा चरण 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनकी और उनके परिजनों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही बच्चों के पुन: भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाने पर उनके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने और किसी भी प्रकार का संदेह होने पर डीएनए टेस्ट की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद