बरेली: आला हजरत एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कर दिया, कोच नहीं लगाया, हंगामा

अमृत विचार, बरेली। आला हजरत स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रियों को कोच नहीं मिलने पर जंक्शन पर हंगामा हो गया जिस कोच में यात्रियों की सीट बुक थी, रेलवे की तरफ से वह कोच ट्रेन में लगाया ही नहीं गया था। कोच नहीं मिलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट गया और हंगामा हो गया। किसी तरह …

अमृत विचार, बरेली। आला हजरत स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रियों को कोच नहीं मिलने पर जंक्शन पर हंगामा हो गया जिस कोच में यात्रियों की सीट बुक थी, रेलवे की तरफ से वह कोच ट्रेन में लगाया ही नहीं गया था। कोच नहीं मिलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट गया और हंगामा हो गया। किसी तरह मामले को शांत कराया गया। उन्हें अन्य कोचों में यात्रा कराई गई जिसकी वजह से उनके पूरे दिन की यात्रा खराब हुई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डाटा बेस में बदलाव की वजह से यह समस्या आई थी।

मंगलवार सुबह 6:30 बजे बरेली से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए जब यात्री पहुंचे तो उन्हें ट्रेन में डी-1 कोच ही नहीं मिला। काफी देर ढूंढने पर पता चला कि वह कोच ट्रेन में लगा ही नहीं है जबकि 90 यात्रियों का रिजर्वेशन उस कोच में था जिसका चार्ट भी जारी हो चुका था। यात्रियों ने जब चार्ट देखा तो उसमें उनका रिजर्वेशन डी-1 कोच में ही लिखा था। इस पर यात्री भड़क गए। उन्होंने जंक्शन पर हंगामा कर दिया। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। उन्हें अन्य कोचों में बैठाकर यात्रा कराई गई।

इसकी वजह से उन्हें पूरे दिन का सफर सिर्फ मुसीबत में काटना पड़ा। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली से ही डाटा बेस में बदलाव किया गया था जिसकी जानकारी यहां नहीं दी गई थी। इसकी वजह से सभी कोचों को पुराने सिस्टम के हिसाब से ही लगाया गया जबकि चार्ट नए डाटा बेस के हिसाब से बनाया गया था। बहरहाल, इस पूरे मामले की हकीकत जांच के बाद ही सामने आएगी। रेलवे की गलती की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे