मुरादाबाद : कूमल लगाकर मोबाइल की दुकान में चोरी कर रहे दो युवकों को दबोचा

मुरादाबाद : कूमल लगाकर मोबाइल की दुकान में चोरी कर रहे दो युवकों को दबोचा

मुरादाबाद/पाकबड़ा/अमृत विचार। शुक्रवार की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाने का प्रयास किया। दुकान के पिछले हिस्से में कूमल लगाकर वे अंदर घुस गए। मोबाइल-नकदी समेत हजारों का माल समेट लिया, जबकि लैपटाप आदि क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकान के अंदर से आवाज होने पर आसपास के लोग जाग गए। जब मौके पर …

मुरादाबाद/पाकबड़ा/अमृत विचार। शुक्रवार की रात चोरों ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाने का प्रयास किया। दुकान के पिछले हिस्से में कूमल लगाकर वे अंदर घुस गए। मोबाइल-नकदी समेत हजारों का माल समेट लिया, जबकि लैपटाप आदि क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकान के अंदर से आवाज होने पर आसपास के लोग जाग गए। जब मौके पर पहुंचे तो दुकान के बाहर खड़े चोर माल लेकर बाइक व आटोरिक्शा से फरार हो गए, जबकि अंदर वाले लोगों के हाथ लग गए। दोनों पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।

घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र में डींगरपुर तिराहा स्थित मंदिर के पास की है। ग्राम समाथल निवासी अजय की मंदिर के पास मोबाइल की दुकान है। वह पुराने मोबाइल भी ठीक करता है। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर वह घर चला गया। देर रात बाइक और आटो रिक्शा से आए चोरों ने दुकान को निशाना बनाने की कोशिश की। दुकान के पिछले हिस्से की दीवार पर कूमल लगाकर दो चोर अंदर घुस गए।

अंदर से मोबाइल व नकदी चोरी कर वे बाहर खड़े साथियों को पकड़ाने लगे। जल्दबाजी में लैपटाप और कुछ अन्य सामान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। सामान गिरने के कारण खटपट हुई तो आसपास के लोग जाग गए। कई लोग एकत्र होकर मौके पर पहुंचे तो चोरों ने भागने की कोशिश की। बताते हैं कि बाहर खड़े चोर चोरी का माल लेकर आटो व बाइक से फरार हो गए, जबकि अंदर घुसे दोनों चोर लोगों के हाथ लग गए। सूचना पर दुकान स्वामी अजय भी मौके पर आ गए। उन्होंने पाकबड़ा थाना में तहरीर दी है। तहरीर में करीब 70 हजार का माल चोरी होने का जिक्र किया गया है।

चोरी की सरिया के साथ दो गिरफ्तार
पाकबड़ा। थाना पुलिस ने चोरी की 80 किलोग्राम सरिया के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों का चालान कर दिया गया है।पाकबड़ा थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी तस्लीम अपना मकान बनवा रहे हैं। इस कारण वहां पर सरिया, सीमेंट और अन्य सामान रखा रहता है। आरोप है कि 24 फरवरी की रात को चोर हजारों रुपए की कीमत की सरिया चोरी कर ले गए। अगले दिन मजदूर जब काम करने आए तो चोरी की जानकारी हुई। तस्लीम ने पाकबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहल्ला इस्लामनगर निवासी फरमान व मासूम को चोरी की 80 किलोग्राम सरिया के साथ गिरफ्तार कर लिया है।