काशीपुर: 235 करोड़ खर्च करने के लिए किसका इंतजार कर रहे हैं राज्य के विधायक

काशीपुर: 235 करोड़ खर्च करने के लिए किसका इंतजार कर रहे हैं राज्य के विधायक

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड के वर्तमान विधायकों को 2017 से दिसंबर 2020 तक कुल 940.75 करोड़ रुपये की विधायक निधि उपलब्ध हुई। जबकि उसमें से दिसंबर 2020 तक केवल 75 प्रतिशत 705.14 करोड़ की विधायक निधि ही खर्च हो सकी। 25 प्रतिशत 235.91 करोड़ की विधायक निधि खर्च होने को शेष है। काशीपुर निवासी सूचना …

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड के वर्तमान विधायकों को 2017 से दिसंबर 2020 तक कुल 940.75 करोड़ रुपये की विधायक निधि उपलब्ध हुई। जबकि उसमें से दिसंबर 2020 तक केवल 75 प्रतिशत 705.14 करोड़ की विधायक निधि ही खर्च हो सकी। 25 प्रतिशत 235.91 करोड़ की विधायक निधि खर्च होने को शेष है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड के ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय से विधायक निधि खर्च संबंधी सूचना मांगी थी। जिसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/आयुक्त (प्रशासन) हरगोविंद भट्ट द्वारा विधायक निधि वर्ष 2017-18 से 2020-21 का विवरण दिसंबर 2020 उपलब्ध कराया है। जिसमें दिसंबर 2020 के अंत तक की विधायक निधि खर्च का विवरण दिया गया है।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड के 71 विधायक को 13.25 करोड़ रुपये प्रति विधायक की दर से 940.75 करोड़ रुपये की विधायक निधि दिसंबर 2020 तक उपलब्ध कराई गई। इसमें से जनवरी 2021 के प्रारंभ में 235.91 करोड़ रुपये की विधायक निधि खर्च होने को शेष है।

 

नौ विधायकों ने की 60 प्रतिशत से कम विधायक निधि खर्च

काशीपुर। उत्तराखंड के 71 विधायकों में से 9 विधायकों की 60 प्रतिशत से कम विधायक निधि खर्च हुई है। जबकि दो विधायकों की केवल 40 व 44 प्रतिशत विधायक निधि ही खर्च हुई है। वहीं 90 प्रतिशत से अधिक विधायक निधि खर्च होने वाले विधायकों में केवल दो विधायक शामिल है। सबसे कम विधायक निधि 40 प्रतिशत खर्च वालों में रूद्रप्रयाग विधायक मनोज रावत और 44 प्रतिशत खर्च वाले में धारचूला विधायक हरीश सिंह धामी शामिल हैं। जबकि सर्वाधिक 93 प्रतिशत खर्च वाले नामित सदस्य जीआईजी मैनन और 92 प्रतिशत खर्च वाले मंगलौर विधायक निजामुददीन शामिल हैं।

नौ विधायकों ने की 86 से 90 प्रतिशत तक विधायक निधि खर्च

काशीपुर। नदीम को उपलब्ध विवरण के अनुसार 51 से 60 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में मीना गंगौला, चन्द्रा पंत, धनसिंह, करन मेहरा, गोविन्द सिंह कुंजवाल, महेश नेगी शामिल हैं। 61 से 70 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में प्रेम चन्द्र अग्रवाल, विशन सिंह चुफाल, मुन्ना सिंह चौहान, दिलीप सिंह रावत, मदन कौशिक, महेन्द्र भट्ट, सहदेव पुंडीर, विजय सिंह पवार, मगन लाल शाह, सतपाल महाराज, पुष्कर सिंह धामी, गोपाल सिंह रावत, प्रीतम सिंह शामिल हैं।

71 से 75 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में सुरेन्द्र सिंह जीना, रघुराम चौहान, दीवान सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह नेगी, देशराज कर्णवाल, सुबोध उनियाल, हरभजन सिंह चीमा, यशपाल आर्य, रीता खंडूरी शामिल हैं। 76 से 80 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में बंशीधर भगत, राजेश शुक्ला, राजकुमार ठुकराल, आदेश सिंह चौहान (जसपुर विधायक), केदार सिंह रावत, संजीव आर्य, हरक सिंह रावत, यतीशवरानन्द, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, शक्तिलाल शाह, रेखा आर्य, ममता राकेश, इन्दिरा ह्रदेयश, मुकेश कोली शामिल है। 81 से 85 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में प्रेम सिंह राना, रामसिंह केड़ा, खजान दास, प्रदीप बतरा, सुरेश राठौर, अरविन्द पांडेय, भरत सिंह, फुरकान अहमद, हरवंश कपूर, उमेश शर्मा, विनोद कंडारी, विनोद चमोली, संजय गुप्ता, नवीन चन्द्र दुम्का, सौरभ बहुगुणा, प्रीतम सिंह पवार शामिल हैं। 86 से 90 प्रतिशत खर्च वाले विधायकों में कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, राजकुमार, धन सिंह नेगी, आदेश चौहान, चन्दन राम दास, बलवंत सिंह, गणेश जोशी, कैलाश गहतौड़ी, पूरन सिंह फर्त्याल शामिल हैं।

नेता प्रतिपक्ष की हुई 80 प्रतिशत विधायक निधि खर्च

काशीपुर। नदीम को उपलब्ध विवरण के अनुसार उत्तराखंड के मंत्रियों में डोईवाला विधायक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की 79 प्रतिशत, कैबिनेट मंत्री चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज की 68 प्रतिशत, कोटद्वार विधायक डॉ. हरक सिंह रावत की 78 प्रतिशत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक की 65 प्रतिशत, बाजपुर विधायक यशपाल आर्य की 75 प्रतिशत, गदरपुर विधायक अरविन्द पांडेय की 82 प्रतिशत, नरेन्द्र नगर विधायक सुबोध उनियाल की 73 प्रतिशत, राज्यमंत्री सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य की 80 प्रतिशत, श्रीनगर विधायक डॉ. धनसिंह की 56 प्रतिशत विधायक निधि ही दिसंबर 2020 तक खर्च हो सकी है। नेता प्रतिपक्ष व हल्द्वानी विधायक इंदिरा ह्रदेयश की 80 प्रतिशत विधायक निधि खर्च हुई है।

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें