बरेली: लड़की को पीटने वाली डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर की सेवा समाप्त

अमृत विचार,बरेली। चाइल्ड लाइन में किशोरी को पीटने वाली कोआर्डिनेटर की जांच के बाद सेवा समाप्त कर दी गई है। वही अधिकारियों का कहना है कि विभागीय जांच पूरी होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। वही बच्ची के परिवार के लोगों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। पिछले दिनों बिहार के …
अमृत विचार,बरेली। चाइल्ड लाइन में किशोरी को पीटने वाली कोआर्डिनेटर की जांच के बाद सेवा समाप्त कर दी गई है। वही अधिकारियों का कहना है कि विभागीय जांच पूरी होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। वही बच्ची के परिवार के लोगों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है।
पिछले दिनों बिहार के बक्सर की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही थी। चेकिंग के दौरान बरेली जंक्शन पर किशोरी को बिना टिकट के पकड़ लिया था। इसके बाद जीआरपी ने किशोरी को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया था। किशोरी को चाइल्ड होम में ठहराया गया था। आरोप है कि चाइल्ड लाइन होम में डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर कुसुम सिंह ने किशोरी से उसका मोबाइल और बैग मांगा था, किशोरी जिसके बाद बच्ची ने देने से मना कर दिया था। उसके बाद गुस्से में आकर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर कुसुम ने बच्ची को चांटे और स्केल से पीटा था।
पिटाई से परेशान होकर लड़की ने 1098 पर कॉल करके पिटाई की घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मामला दिल्ली हाईकमान कार्यालय तक पहुंच गया था। इसके बाद किशोरी को बाल कल्याण सेवा समिति के सामने पेश किया गया। समिति के मजिस्ट्रेट डीएन शर्मा ने बच्ची के बयान दर्ज किए थे। अब इस मामले में शुरूआती जांच के बाद डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर कुसुम की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर अनीस ने बताया कि बुधवार को किशोरी के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है।
रविवार को मिली थी जंक्शन पर
बिहार के ग्राम ऊखा जिला बक्सर बिहार निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी 21 फरवरी को घर से दिल्ली जाने के लिए निकली थी। रास्ते में 21 फरवरी को रात करीब 1 बजे बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने बगैर टिकट मिलने पर उतर लिया। पूछताछ में पता चला कि किशोरी 10 वीं की छात्रा है। उसके घर वाले निरंकारी भवन दिल्ली जाते रहते है इसलिए किशोरी भी घर वालों को बगैर बताए दिल्ली निरंकारी भवन को जा रही थी।