लखीमपुर: गैंगेस्टर की एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

लखीमपुर: गैंगेस्टर की एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

अमृत विचार, धौरहरा (लखीमपुर)। कस्बा धौरहरा में पुलिस व राजस्व टीम ने गैंगेस्टर का घर कुर्क कर दिया। पुलिस व राजस्व कर्मियों ने यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की। शनिवार की दोपहर सीओ कुलदीप कुकरेती के नेतृत्व में एक पुलिस टीम व तहसीलदार अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम कस्बे …

अमृत विचार, धौरहरा (लखीमपुर)। कस्बा धौरहरा में पुलिस व राजस्व टीम ने गैंगेस्टर का घर कुर्क कर दिया। पुलिस व राजस्व कर्मियों ने यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की। शनिवार की दोपहर सीओ कुलदीप कुकरेती के नेतृत्व में एक पुलिस टीम व तहसीलदार अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम कस्बे के मनिहार वार्ड के कोरियाना पहुंची और गैंगेस्टर मिश्रीलाल व उसके पुत्रों शोभित , रोहित का घर कुर्क कर उसे सील कर दिया।

इंस्पेक्टर धौरहरा विद्या सागर पाल ने बताया कि मिश्री लाल , शोभित व रोहित अपराधी हैं। इनके विरुद्ध धौरहरा थाने में , हत्या के प्रयास , दुराचार , आबकारी अधिनियम , एनडीपीएस एक्ट गैगेस्टर सहित तैंतीस आपराधिक मामले दर्ज है। तहसीलदार अनिल कुमार यादव ने बताया कि डीएम के आदेश पर जो मकान सील किया गया वह 1900 वर्ग फिट में बना है जिसकी कीमत एक करोड़ पांच लाख तैंतीस हजार पांच सौ पचपन रुपये है।

इस घर को गैंगेस्टर मिश्रीलाल ने जरायम से अर्जित धन से बनाया। मिश्री लाल की पत्नी कामिनी देवी की मौजूदगी में मकान के साथ ही चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई । पुलिस कार्रवाई के दौरान आस पास के लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे। जबकि क्षेत्र के अपराधियों में इस कार्रवाई के बाद भय का माहौल है।

गैंगेस्टर मिश्रीलाल के खिलाफ कोतवाली धौरहरा में 33 अपराधिक मामले दर्ज हैं। मिश्री लाल ने वर्ष 2010 में जरायम की दुनिया में पैर रखकर कोतवाली पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। हिस्ट्रीशीटर मिश्री लाल पर अवैध शराब से लेकर दुराचार , एनडीपीएस , गैंगस्टर आदि के मामले दर्ज हैं। मिश्री लाल के पुत्र शोभित व रोहित के खिलाफ भी कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री