BREAKING: बरेली में मासूम भाई-बहन को टैंकर ने रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

BREAKING: बरेली में मासूम भाई-बहन को टैंकर ने रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

बरेली, अमृत विचार। आवंला-भमोरा हाईवे की ओर जा रहे एक टैंकर ने गोद में भाई को खिला रही बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बहन-भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगो ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया। सीओ और तहसीलदार ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। आवंला-भमोरा हाईवे की ओर जा रहे एक टैंकर ने गोद में भाई को खिला रही बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बहन-भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगो ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया। सीओ और तहसीलदार ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला थाना क्षेत्र के गांव पथरा का है। यहां रहने वाले मुनीष ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी प्रियांशी (10) अपने भाई दक्ष (2) को गोद में खिला रही थी। पथरा गांव आवंला-भमोरा के बीच है। रास्ता गांव से होकर जाती है। गांव से होता हुआ एक टैंकर हाईवे की तरफ जा रहा था। टैंकर ने प्रियांशी और दक्ष को कुचल दिया और फरार हो गया। घटना लोगों ने देखी तो चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज गति होने के कारण चालक वाहन समेत फरार हो गया। बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही मुनीष के घर कोहराम मच गया। उनकी पत्नी बेहोश हो गई। लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।

वहीं जानकारी पर सीओ व तहसीलदार पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगो को शांत करने में एक घंटा लग गया। पुलिस ने इफ्को के पास से आरोपी चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुनीष ने बताया कि उनका इकलौता बेटा पांच साल का प्रशांत ही बचा है। वह बार-बार बहन भाई के बारे में पूछ रहा है। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे की जानकारी होते ही तमाम पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे।