बरेली: लाई डिटेक्टर टेस्ट खोलेगा धर्मपाल की मौत का राज

बरेली, अमृत विचार। शीशगढ़ के गांव बरगवां में किसान को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया या उसने आत्महत्या की थी। इस प्रकरण में सच पता करने के लिए अब पुलिस आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी। एसएसपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द की किसान की मौत का सच सबके सामने …
बरेली, अमृत विचार। शीशगढ़ के गांव बरगवां में किसान को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया या उसने आत्महत्या की थी। इस प्रकरण में सच पता करने के लिए अब पुलिस आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी। एसएसपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द की किसान की मौत का सच सबके सामने आ जाएगा।
बरगवां गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मपाल खेती किसानी करते थे। 23 जनवरी की रात करीब 11 बजे वह घर से अचानक ही किसी को बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। परिवार वाले उन्हें तलाश करते रहे। इसी बीच अगले दिन दोपहर में करीब 2 बजे गांव से कुछ दूरी पर जंगल में सेमल के पेड़ से धर्मपाल का बंधा हुआ अधजला शव मिला था। शव कांटे के तार से बंधा था। उसे देखकर लग रहा था कि किसी ने उनकी हत्या की है, लेकिन बाद में पुलिस को जो साक्ष्य मिले उसमें वह आत्महत्या सा लगने लगा। अब पुलिस हत्या और आत्महत्या का सच जानने के लिए जल्द ही आरोपियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराएगी। जिसके बाद पता चल सकेगा की उनकी मौत कैसे हुई थी।
“घटना का सच जानने के लिए पुलिस आरोपियों का लाइट डिटेक्टर टेस्ट कराएगी। इसके लिए परमीशन मांगी जाएगी। जल्द ही किसान की मौत का सच सामने आ जाएगा।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी