अयोध्या: घर से टहलने निकले किसान का गांव के कुएं में मिला शव

अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में एक किसान का शव कुएं में पाया गया है। किसान घर से घूमने टहलने के लिए निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि बुधवार …
अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में एक किसान का शव कुएं में पाया गया है। किसान घर से घूमने टहलने के लिए निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गुरुवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि बुधवार की शाम पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मित्रसेन पुर गांव का रहने वाला 45 वर्षीय किसान मुन्नू वर्मा पुत्र चिंतू वर्मा रोज की तरह शाम को टहलने के लिए निकला था लेकिन फिर रात में वापस घर नहीं पहुंचा।
परिवार के लोग लापता किसान की तलाश कर रहे थे। गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने खबर दी कि एक शख्स का शव कुएं में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त मित्रसेन पुर निवासी मुन्नू वर्मा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पूरा कलंदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। अभी परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।