बरेली: परिषदीय स्कूलों में भी लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम, नंबर के साथ ग्रेड भी मिलेगा

बरेली: परिषदीय स्कूलों में भी लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम, नंबर के साथ ग्रेड भी मिलेगा

रजनेश सक्सेना, बरेली। सीबीएसई की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों को संचालित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार कार्य कर रहा है। विभाग की कोशिश है कि उनके स्कूल सीबीएसई से भी अधिक सुंदर और गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई करा सकें। इसलिए अब इस बार एक और बदलाव किया गया है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को …

रजनेश सक्सेना, बरेली। सीबीएसई की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों को संचालित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार कार्य कर रहा है। विभाग की कोशिश है कि उनके स्कूल सीबीएसई से भी अधिक सुंदर और गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई करा सकें। इसलिए अब इस बार एक और बदलाव किया गया है।

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को रिजल्ट में इस बार नंबरों के साथ ग्रेड भी दिया जाएगा। जिसे एक चार्ट पर बनाकर कक्षाओं की दीवार पर चस्पा किया जाएगा। जिससे बच्चों की पढ़ाई के स्तर का आंकलन किया जा सके। शासन से स्कूलों के निरीक्षण को आई टीम में शामिल लखनऊ डायट के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सचान ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों के कायाकल्प के बाद गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। इसलिए लगातार कई बदलाव किए जा रहे है।

अभी तक बच्चों के पढ़ाई के स्तर का आंकलन करना मुश्किल होता था। यह पता नहीं लग पता था कि कौन सा बच्चा पढ़ाई में अच्छा है और कौन कमजोर। इसलिए अब ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। स्कूल में रिजल्ट तैयार होने के बाद हर कक्षा के शिक्षक सभी बच्चों के रिजल्ट को एक चार्ट पर तैयार करेगा। जिसमें ग्रेड के हिसाब से बच्चों के नाम और उनकी विषयवार ग्रेडिंग लिखी जाएगी।

चार्ट पूरा तैयार होने के बाद उसे कक्षाओं की दीवार पर चस्पा किया जाएगा। जिससे हर शिक्षक या जांच करने वाली टीम को यह पता लग सके कि पढ़ाई के दौरान किस बच्चे पर ज्यादा ध्यान देना है। जो बच्चे कमजोर होंगे उन्हें अतिरिक्त कक्षाएं दी जाएंगी। जिससे उनकी ग्रेडिंग को भी सुधारा जा सके। इससे एक फायदा यह भी होगा कि जब बच्चे खुद अपनी और दूसरे बच्चों की ग्रेडिंग देखेगें तो उन्हें भी अच्छी ग्रेडिंग वालें बच्चों से प्रेरणा मिलेगी, और होड़ में वह भी उनसे आगे जाने की कोशिश में पढ़ाई करेंगे। इससे पढ़ाई का स्तर सुधरेगा।