चौखुटिया: पेयजल योजना के विरोध में ग्रामीण आगबबूला

अमृत विचार, चौखुटिया। द्वाराहाट पेयजल पंपिंग योजना के फेज 2 के कार्य का ग्रामीणों ने फिर विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विधायक महेश नेगी ने बीते दिवस ग्रामीणों को गुमराह कर योजना निर्माण के लिए सहमति बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वह किसी भी हाल में योजना का …
अमृत विचार, चौखुटिया। द्वाराहाट पेयजल पंपिंग योजना के फेज 2 के कार्य का ग्रामीणों ने फिर विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विधायक महेश नेगी ने बीते दिवस ग्रामीणों को गुमराह कर योजना निर्माण के लिए सहमति बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वह किसी भी हाल में योजना का निर्माण नहीं होने देंगे।
बरलगांव में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि करीब 28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण से क्षेत्र में पेयजल संकट पैदा होने के आसार बढ़ जाएंगे। वक्ताओं ने कहा है कि रामगंगा नदी से पहले ही पेयजल योजनाओं का निर्माण किया गया है। ऐसे में अगर फिर से किसी योजना का निर्माण किया गया तो गर्मियों में जल स्तर कम होने के कारण पेयजल योजनाएं और सिंचाई नहरें ठप हो जाएंगी।
जिससे चौखुटिया क्षेत्र के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा और इसका असर उनकी खेती पर भी पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा है कि वह इस योजना का खुलकर विरोध करेंगे। तय किया गया कि इस संबंध में जल्द ही एक ज्ञापन डीएम और एसडीएम को सौंपा जाएगा। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में गोविंदी देवी, हीरा सिंह, दीवान सिंह, पार्वती, रेवती, गीता, पुष्पा, नीता, राधा, भगवती, मोहनी, बसंती, कमला, तुलसी देवी, नवीन बिष्ट, चेतना नेगी, गोबिंद सिंह, कैलाश मिश्रा, तारा सिंह, जोगा सिंह, दुर्गा सिंह सरोप सिंह, दीपक, हर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।