बरेली: फिल्मी अंदाज में बॉर्डर से गुजरते हैं ओवरलोड वाहन
अमृत विचार, बरेली। उत्तराखंड से रेता और बजरी लाने वाले ओवरलोड ट्रकों को रोकने के लिए संभागीय परिवहन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है मगर हर बार खाली हाथ रह जाता है। यूपी-उत्तराखंड सीमा (बहेड़ी) से लगातार ओवरलोड ट्रक शहर और आस-पास के इलाकों में आते हैं। वे उन ट्रक संचालकों को क्यों नहीं पकड़ …
अमृत विचार, बरेली। उत्तराखंड से रेता और बजरी लाने वाले ओवरलोड ट्रकों को रोकने के लिए संभागीय परिवहन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है मगर हर बार खाली हाथ रह जाता है। यूपी-उत्तराखंड सीमा (बहेड़ी) से लगातार ओवरलोड ट्रक शहर और आस-पास के इलाकों में आते हैं। वे उन ट्रक संचालकों को क्यों नहीं पकड़ पा रहे हैं, यह अधिकारी नहीं समझ पा रहे।
विभागीय सूत्रों की मानें तो इसके पीछे एक बड़ा खेल चलता है जिसकी वजह से आसानी से ट्रक पास हो जाते हैं।
शासन से इन दिनों अवैध रूप से शहर में आने-जाने वाले ट्रकों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। इसकी वजह से अधिकारियों पर भी खासा दबाव बना हुआ है।
इन सबके बावजूद ओवरलोड ट्रक बड़ी आसानी से शहर और उसके आस-पास के जिलों में आ जाते हैं। सूत्रों की मानें तो जिन लोगों के ट्रक इन दिनों पास हो रहे हैं उनकी पूरी कई टीमें काम कर रही हैं। एक टीम में सात से आठ लोग होते हैं जिन्हें अलग-अलग जगहों को संभालने की जिम्मेदारी दी जाती है।
एक व्यक्ति को एआरटीओ के घर के आस-पास तो दूसरे को कार्यालय के आस-पास का इलाका संभालने की जिम्मेदारी मिलती है। वहीं, कुछ लोग टोल प्लाजा पर खड़े होते हैं तो कुछ लोग सीमा से करीब एक किलोमीटर दूरी पर रहते हैं।
जैसे ही अधिकारी ट्रकों को पकड़ने के लिए निकलते हैं वैसे ही सूचना पहुंचा दी जाती है और ट्रक संचालक अलर्ट हो जाते हैं। जब तक एआरटीओ सीमा पर पहुंचते हैं तब तक कोई ट्रक सीमा से नहीं गुजरता। जैसे ही वह हटते हैं, सभी ट्रकों की आवाजाही शुरू हो जाती है। विभागीय सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि यदि कोई ट्रक पकड़ा भी जाता है तो उसे भी साठगांठ कर छोड़ दिया जाता है।
ओवरलोड ट्रक सीमा पार न करें इसके लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके बाद भी सुनने में आता है कि कुछ ट्रक पास हो रहे हैं मगर मौके पर नहीं पकड़े जाते हैं। ट्रकों को रोकने के लिए लगातार अभियान जारी है। – जेपी गुप्ता, एआरटीओ (प्रवर्तन)