बरेली: मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, युवक की पीट-पीटकर हत्या
By Amrit Vichar
On

बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव सेठिया लखनपुर के मजरा अकड़ में दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे निकल आए और फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान रविंद्र यादव (35 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव …
बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव सेठिया लखनपुर के मजरा अकड़ में दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे निकल आए और फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान रविंद्र यादव (35 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने आए रविंद्र के चचेरे भाई प्रदीप यादव को भी हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।