मुरादाबाद: टीम अलर्ट, बाड़ों में पक्षी की हो रही निगरानी

मुरादाबाद: टीम अलर्ट, बाड़ों में पक्षी की हो रही निगरानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। बर्ड फ्लू पर अलर्ट के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। ब्लाकों में चिकित्सक और पशुधन प्रसार अधिकारी मुस्तैद कर दिए गए हैं। जिनके जिम्मे पशु बाड़े की निगरानी और हर घटनाक्रम पर नजर है। विभाग इस बात को लेकर सतर्क है कि कहीं भी पक्षी की अस्वाभाविक मौत …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बर्ड फ्लू पर अलर्ट के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। ब्लाकों में चिकित्सक और पशुधन प्रसार अधिकारी मुस्तैद कर दिए गए हैं। जिनके जिम्मे पशु बाड़े की निगरानी और हर घटनाक्रम पर नजर है। विभाग इस बात को लेकर सतर्क है कि कहीं भी पक्षी की अस्वाभाविक मौत न हो जाए।

कोरोबारी से लेकर अन्य कई स्तरों पर इसकी निगरानी की जा रही है। बुधवार को विभाग ने शासन की गाइडलाइन का संज्ञान लेते हुए जिले में अलर्ट जारी कर दिया। फिलहाल क्षेत्र में किसी तरह की चिंता वाली जानकारी नहीं मिली है। विभाग मुर्गे और अन्य पक्षियों का सेंपल एकत्र कर रहा है। हिमांचल प्रदेश सहित चार राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने व गुरुवार को कानपुर के चिड़िया घर में पक्षियों के मरने से प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी हड़कंप है। जनपद कानपुर के चिड़िया घर में पक्षियों की मौत होने से प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

शासन ने प्रदेश के सभी जनपद के अधिकारियों को बर्ड फ्लू को गंभीरता से लेने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पशु पालन विभाग को बर्ड फ्लू के बारे में सभी को बचाव की जानकारी देने के आदेश दिए हैं।

हर महीने जो नमूने भेजे जाते हैं, उनमें से अभी तक बर्ड फ्लू का कोई वायरस नहीं मिला है। पोल्ट्री फार्म के अलावा अन्य पक्षी पालकों जानकारी दे दी गई है। सभी से अपील की गई है कि दी गई जानकारी को एक-दूसरे से साझा करें।  डा. हरिशंकर वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

फैक्ट फाइल (मुर्गी पालन)
चिकित्सा केंद्र 20
पशु चिकत्सा केंद्र 44
बड़ा बाड़ा 02 (30-30 हजार)
छोटे 200 (15 हजार)

बर्ड फ्लू से कैसे करें बचाव
लक्षण दिखाई दे तो तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित करें
बाहरी पक्षियों व व्यक्तियों को बाड़े में न आने दें
समय पर मुर्गियों को टीका लगवाएं
बाड़े के आस-पास गंदा पानी न रुकने दें
मांस व अंडा ठीक प्रकार से पका कर इस्तेमाल करें
मुर्गी बाड़े के आस-पास सफाई रखें, चूना व ब्लीचिंग पावडर का प्रयोग करें