हल्द्वानी: हाट बाजार के लिए अगले वित्तीय वर्ष से नगर निगम जारी करेगा टेंडर

हल्द्वानी: हाट बाजार के लिए अगले वित्तीय वर्ष से नगर निगम जारी करेगा टेंडर

हल्द्वानी,अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की कमान नगर निगम को सौंप दी गई है। इसके लिए विभाग द्वारा गजट जारी कर दिया गया है। अगले वित्तीय वर्ष में हाट बाजार को लगाने के लिए विभाग से अनुमति लेनी होगी। इससे पूर्व पंचायती राज विभाग की अनुमति के बाद ही साप्ताहिक बाजार …

हल्द्वानी,अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की कमान नगर निगम को सौंप दी गई है। इसके लिए विभाग द्वारा गजट जारी कर दिया गया है। अगले वित्तीय वर्ष में हाट बाजार को लगाने के लिए विभाग से अनुमति लेनी होगी। इससे पूर्व पंचायती राज विभाग की अनुमति के बाद ही साप्ताहिक बाजार लगते रहे हैं । अगले वित्तीय वर्ष में टेंडर प्रक्रिया के बाद लोगों को बाजार लगाने की अनुमति दी जाएगी।

कोरोना काल के दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यहां के लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों को बंद करा दिया गया है। इससे पूर्व लोगों को हाट बाजार लगाने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा अनुमति लेनी पड़ती थी। बहरहाल अभी बाजारों को दोबारा खोलने की अनुमति अभी नही दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल से शुरु होने वाले वित्तिय वर्ष में टेंडर के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद लोगों को बाजार लगाने की अनुमति दी जाएगी। वर्तमान में जिला पंचायत द्वारा आठ बाजारों का संचालन हो रहा है। कर व राजस्व निरीक्षक पूजा चंद्रा ने बताया की गजट जारी हो गया है। अब विभाग द्वारा लोगों साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दी जाएगी।

ताजा समाचार