बाराबंकी: समाधान दिवस में 102 में से केवल 4 शिकायतों का निस्तारण

बाराबंकी: समाधान दिवस में 102 में से केवल 4 शिकायतों का निस्तारण

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने 102 फरियादियों की शिकायतें सुनकर 4 का निस्तारण करने के उपरांत शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए उनके विभागाध्यक्ष को सौंप दिया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समाधान दिवस में अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान …

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने 102 फरियादियों की शिकायतें सुनकर 4 का निस्तारण करने के उपरांत शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए उनके विभागाध्यक्ष को सौंप दिया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समाधान दिवस में अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी तथा फरियादियों की लंबी लाइन लग गई। जिन्हें कोविड-19 के नियमों के तहत सभागार में प्रवेश दिया गया। फरियादियों की शिकायतों को जिलाधिकारी ने सुनकर कई मामलों में संबंधित विभागाध्यक्षो को बुलाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर राजस्व विभाग के 48 पुलिस विभाग के 27 विकास विभाग की 10 तथा शिक्षा विभाग की 2 शिकायतों के साथ ही अन्य विभागों की 15 शिकायतें आई जिनमें से राजस्व विभाग की 4 शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के साथ ही अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।