कुंभ मेला : पहले चरण में चलेंगी 10 अतिरिक्त विशेष ट्रेन

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में अब एक माह से कम का समय रह गया है। ऐसे में रेलवे की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का क्रम शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने कुंभ के पहले चरण के लिए 10 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने का प्लान …

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में अब एक माह से कम का समय रह गया है। ऐसे में रेलवे की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का क्रम शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने कुंभ के पहले चरण के लिए 10 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें संचालित करने का प्लान बनाया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें किस समय चलाई जाएं, इसे लेकर रेलवे समयसारिणी तैयार करने में जुट गया है। यह काम मुरादाबाद रेल मंडल के परिचालन विभाग को सौंपा गया है।

कोरोनाकाल के कारण भले ही अभी कुंभ मेले में यात्रियों के आगमन की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसके बावजूद रेलवे की ओर से कुंभ को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का क्रम जारी है। स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट घर, प्रवेश व निकास द्वार, ओवरब्रिज, खान-पान सहित यात्रियों के विश्राम की व्यवस्था के लिए तैयारी चल रही है। इसके साथ ही रेलवे की ओर से कुंभ में एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही नियमित ट्रेनों का संचालन करने का प्लान तैयार किया गया है। 14 जनवरी को पहले स्नान के साथ ही कुंभ मेले प्रारंभ हो जाएगा।

ऐसे में रेलवे 10 या 11 जनवरी से प्रथम चरण में 10 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। लेकिन, अभी उत्तराखंड सरकार की सहमति नहीं मिलने से पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। केवल एक्सप्रेस ट्रेनें ही चलाई जाएंगी, इसलिए कोरोना के कारण बंद पड़ी नियमित 25 एक्सप्रेस ट्रेनों को पहले हरिद्वार से चलाया जाएगा। हरिद्वार से महाराष्ट्र, ओडिशा, दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार के लिए ट्रेनें संचालित की जाएंगी। रेलवे प्रशासन पिछले कुंभ के अनुसार, मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है।

समयसारिणी भी हो रही तैयार
रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन के लिए समयसारिणी भी तैयार की जा रही है। किस दिन, किस समय कौन सी ट्रेन संचालित की जाएगी इसको लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है, क्योंकि कुंभ में नियमित ट्रेनों के चलने के बाद खाली समय क्या होगा, उसके आधार पर टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। हरिद्वार से दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर, जोधपुर, इलाहाबाद के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी प्रस्‍ताव‍ित हैं। परिचालन विभाग टाइम टेबिल तैयार करने में जुट गया है। रेलवे की ओर से एक ट्रेन जाने के आधे घंटे बाद दूसरी ट्रेन को संचालित किया जाएगा, ताकि आधे घंटे में प्लेटफार्म को सेनिटाइज किया जा सके।

खुलेंगे अतिरिक्त टिकट घर
मुरादाबाद मंडल के धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, रुड़की, ज्वालापुर, मोतीचूर, योग नगरी ऋषिकेश व देहरादून में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। ताकि भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को आसानी से इन टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त हो सके। इन टिकट काउंटरों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाएगी, ताकि शरारती तत्व यात्रियों के सामान न चुरा सकें।

कुंभ में पहले चरण के 10 ट्रेनों के संचालन का प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही 25 ट्रेनों को रिजर्व में रखा जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। हरिद्वार सहित अन्य स्टेशनों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। -मान सिंह मीणा, एडीआरएम