Madmax की ब्रांड एंबेसडर बनीं सनी लियोनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एनर्जी ड्रिंक मैडमैक्स की ब्रांड एंबेसडर बन गयी है। केनी डिलाइट्स ने एनर्जी ड्रिंक के बाजार में अपना नया प्रोडक्ट मैडमैक्स लॉन्च किया है और इसके लिए सनी लियोनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। मेघा जैन, जिन्होंने केनी डिलाइट्स की नींव वर्ष 2012 रखी थी, हमेशा से ही लोगों को अच्छी और पौष्टिक चीजें देने में आगे रही हैं। अब मैडमैक्स के साथ, उनकी कंपनी उन नौजवानों और भाग-दौड़ वाली जिंदगी जीने वालों तक पहुंचना चाहती है, जिन्हें तुरंत एनर्जी की ज़रूरत होती है। 

मेघा जैन ने कहा, सनी लियोनी की पहचान और उनकी ऊर्जा हमारे ब्रांड मूल्यों के साथ पूरी तरह मेल खाती है। हमें विश्वास है कि उनके साथ हमारा यह नया प्रयास पूरे देश में बड़ी पहचान बनाएगा। हमने उनके साथ मुंबई के मड आइलैंड में एक कॉमर्शियल भी शूट किया है। 

यह भी पढ़ेः पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सलमान खान ने रद्द किया ब्रिटेन टूर, जानें क्या बोले भाई जान

संबंधित समाचार