अमेठीः तालाब में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, बहु-बेटा घायल
अमेठी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से फिसलकर तालाब में गिर गई। हादसे में अमेठी के जगदीशपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंजू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे आयुष सिंह और बहू श्वेता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना रौनी गांव के पास हुई है। जहां तेज रफ्तार में जा रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे तालाब में जा समाई। टक्कर में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी। सभी घायलों को पहले त्रिवेदीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ेः अमेठी: खंड शिक्षा अधिकारी पूजा सिंह सड़क हादसे में घायल, ट्रैक्टर चालक फरार
