हर्ष फायरिंग करने में रिवाल्वर लाइसेंस निरस्त; कानपुर के बनारसी मिष्ठान के मालिक ने स्वागत में की थी फायरिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। स्वागत समारोह में शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए बनारसी मिष्ठान के केशव अग्रवाल ने रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की। जबकि असलहा सचेंडी के शस्त्र धारक राहुल सिंह के नाम था। स्वरूपनगर पुलिस के कार्रवाई करने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त किया है। 

शस्त्र धारक राहुल सिंह 21 जून 2022 को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर स्वरूपनगर स्थित एक स्वागत समारोह में मौजूद थे। रात 11 बजे समारोह के दौरान बनारसी मिष्ठान के केशव अग्रवाल ने राहुल के शस्त्र लाइसेंस से हर्ष फायरिंग की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसका संज्ञान लेकर स्वरूपनगर थाने के दरोगा योगेंद्र कसाना ने कार्रवाई की। 

रिवाल्वर 32 बोर शस्त्र लाइसेंस सहित बरामद कर मालगृह में दाखिल कराया। लाइसेंसी रिवाल्वर स्वागत समारोह में दूसरे व्यक्ति को देकर हर्ष फायरिंग करना शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन बताते निरस्तीकरण की संस्तुति की। हर्ष फायरिंग से जन हानि हो सकती थी। भविष्य में भी शस्त्र प्राविधानों के उल्लंघन का कारण दिया। नोटिस तामील होने पर विपक्षी ने अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय में अपनी बात रखी। 

राहुल ने खुद को पुलिस के झूठे व मनगढंत तथ्यों के आधार पर फंसाने की बात कही। कहा, गुडवर्क के चक्कर में पुलिस ने झूठा आरोप पत्र लगाया है। समारोह में एयरगन से फायरिंग की बात कही। मामले में जिलाधिकारी ने विवेचना व तथ्यों के आधार पर राहुल सिंह के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने का आदिया दिया।

ये भी पढ़ें- Kanpur के GT रोड पर उल्टी दिशा में लगा दिए संकेतक: लोक निर्माण विभाग ने जताई आपत्ति, कहा, गलत संकेतकों की वजह से हो रहीं दुर्घटनाएं

संबंधित समाचार