टीवी अभिनेत्री नवीना बोले का साजिद खान पर बड़ा आरोप, कहा -उन्होंने उनसे कपड़े उतारने को कहा था

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। इंडस्ट्री में कास्टिंग काऊच के मामले सामने आते रहते हैं और यह एक प्रथा बन गयी हैं  जिसके चलते नए युवा इसका शिकार होते हैं ऐसे में मेकर्स पर आरोप लगते रहते हैं। इसी बीच इश्कबाज और मिले जब हम तुम जैसे शो का हिस्सा रह चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस नवीन बोले ने एक खुलासा किया है। जी हां, अपने एक इंटरव्यू के दौरान नवीन ने ये बताया है कि निर्देशक साजिद खान ने उन्हें अपने अपने घर बुलाया और उनसे कपड़े उतरने को कहा। 

नवीन ने निर्देशक को घिनौना आदमी बताते हुए कहा कि 'कैसे उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों के साथ मिलकर महिलाओं का अपमान किया हैं नवीन ने आगे बताया कि साजिद ने उन्हें तब बुलाया, जब वह 'हे बेबी' के लिए काम कर रहे थे।' 

उन्होंने बताया कि 'आप सोच भी नहीं सकते कि उन्होंने मुझे बुलाया था तो मैं बेहद ही  खुश थी और फिर उन्होंने सचमुच में कहा कि तुम अपने कपड़े उतर कर अपने लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती, मुझे देखना हैं कि तुम कितनी कम्फर्टेबले है।' 

नवीन ने ये भी बताया कि उनकी यह मुलाकात उनके ऑफिस में नहीं बल्कि घर पर हुई थी। उन्होंने बताया कि 'क्यों, आपने स्टेज पर बिकनी पहनी हैं, तो इसमें दिक्कत क्या है। मैं किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब हो गई। उसके बाद उसने (साजिद खान) ने मुझे 50  बार फोन किया होगा, मुझसे पूछते हुए कि मैं क्यों नहीं आ रही मैं कहा पहुंची हूं।  

टीवी अभिनेत्री नवीना बोले ने फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि एक मीटिंग के दौरान उन्होंने अनुचित व्यवहार किया। साजिद खान के खिलाफ बढ़ते आरोपों की सूची में यह भी जुड़ गया है, जिनका नाम पहले भी अन्य मामलों में आ चुका है।

ये भी पढ़े :  अपनी पढ़ाई पूरी करेगीं मोनालिसा, एक्टिंग के साथ क, ख, ग, घ सीख रही वायरल गर्ल

 

 

संबंधित समाचार