बुलंदशहर: खुर्जा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली हावड़ा रेलवे लाईन पर रविवार देर रात टूंडला जंक्शन से एक मालगाड़ी 12 बजकर 45 मिनट पर खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। इस दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी टूंडला से दिल्ली जा रही थी।
रेलवे विभाग ने इस घटना की जांच के लिये सीनियर सुपरवाइजर की एक कमेटी बना दी गई है। लापरवाही में जो भी दोषी होगा उसे दंडित किया जाएगा। उन्होने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे के टेक्निकल ऑफिसर और कर्मचारी रेलवे लाइन और बोगियों की मरम्मत करने में जुटे हैं। अलीगढ़ के सीनियर डीएसटीई अनिल कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
