शाहजहांपुर: सीएम के फर्जी व्यवस्था अधिकारी बनकर एसपी पर दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: एक युवक ने मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बनकर एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन करके आरोपी व्यक्ति के एक प्रकरण कार्रवाई के लिए दबाव बनाया। मामला संदिग्ध होने पर जांच के बाद एसएसपी के पीआरओ ने सदर बाजार में फर्जी व्यवस्था अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एसपी कार्यालय के पीआरओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल 25 को दोपहर को दो बार एक व्यक्ति ने एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताया था।

आरोपी ने मिर्जापुर थाना के एक प्रकरण का हवाला देते हुए कार्यवाही के लिए कहा था। फोन करने वाला व्यक्ति पूर्व में भी 31 मार्च 25 को दिन में 3 बजकर 38 मिनट और 1 अप्रैल को सवा बजे एसपी के सीयूजी नंबर फोन कर चुका है। उस समय भी मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताया था। 

उसने मिर्जापुर थाना के गांव सादिकपुर के पीड़ित प्रीति देवी प्रकरण में अनुचित दबाव बनाया। जांच की गई तो पता चला कि अपने आप को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताने वाला व्यक्ति शाहजहांपुर निकला। पूछने पर अपना नाम मनोज कुमार बताकर अनुचित लाभ कमाता है।

आरोप है कि व्यवस्था अधिकारी बताकर कार्य में बाधा डालकर अनुचित लाभ कमाना चाहता है। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि पीआरओ की तरफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

संबंधित समाचार