Kanpur: विद्यार्थी शाखा में पहुंचे भागवत, बच्चों को बुलाकर की बातचीत 'भारत माता की जय' नारे से गूंजा पार्क
कानपुर, अमृत विचार। सरसंघचालक मोहन भागवत ने दूसरे दिन निराला नगर स्थित राम जानकी मंदिर पार्क में लगी विद्यार्थी शाखा का निरीक्षण किया। पार्क में 4 अलग-अलग भागों में लगी शाखाओं को बारीकी से देखा और कसरत व अन्य खेल खेल रहे बच्चों को बुलाकर बातचीत की। मोहन भागवत इस दौरान बच्चों को नसीहत देते दिखे। विद्यार्थी शाखा के दौरान राम जानकी पार्क भारत माता की जय, जय महा काली के उद्घोष से गूंज उठा। मोहन भागवत 1 घंटे तक पार्क में रहे। इसके बाद 3 पीढ़ियों से संघ से जुड़े प्रांत प्रचार प्रमुख अनुपम दुबे के घर भी गये।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोहन भागवत शाम 6.15 बजे निराला नगर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा में वह रामजानकी पार्क में लगी शाखा में गये। साधारण नीले कुर्ते और सफेद पायजामा पहने मोहन भागवत एक-एक कर पार्क के सभी चारो स्थल पर गये जहां बच्चे शाखा लगाए हुये थे। आरएसएस के झंडे के पास खड़े होकर वह बच्चों को शाखा करते देख रहे थे और बच्चों को बुलाकर नसीहत दे रहे थे। संघ प्रमुख मोहन भागवत को देखने के लिये स्थानीय लोग घरों की छतों पर खड़े दिखे।
