कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में एक लाख डॉलर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर कैलिफोर्निया में रह रहे युवक ने कानपुर निवासी पत्नी को विवाह के दौरान उपहार स्वरूप मिले लाखों रुपए कीमत के गहने व नगदी हड़प उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जिससे तंग आकर भारत लौटी महिला ने रावतपुर थाने में पति व सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रावतपुर के बीमा विहार लखनपुर निवासी अंजू नरायण के मुताबिक उन्होंने अपनी छोटी बेटी शिवांगी की शादी 11 जुलाई 2024 को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एमएनसी कंपनी में काम करने वाले हरियाणा के फरीदाबाद निवासी कार्तिकेय गुप्ता के साथ एक फाइव स्टार होटल से की थी। इस शादी में उन्होंने दान दहेज के रूप में दो करोड़ रुपए खर्च किए थे।
इधर बेटी के रिसेप्शन व मुंह दिखाई के कार्यक्रम में उसे उपहार स्वरूप मिले लगभग 80 लाख रुपए कीमत के गहने व आठ लाख रुपए की नकदी मिली थी। जोकि बेटी शिवांगी की सास डॉ. इंदु गुप्ता व ससुर केके गुप्ता ने अपने पास रख बेटी दमाद को कैलिफोर्निया भेज दिया। आरोप है कि कैलिफोर्निया में कार्तिकेय ने शिवांगी से एक लाख डॉलर अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा। विरोध करने पर शिवांगी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
