IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Sunrisers Hyderabad vs MI : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई के सामने 143 रन का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की टीम से क्लासेन और अभिनव मनोहर ने अच्छी साझेदारी की। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 बनाए, जबकि मनोहर ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए। फिलहाल मुम्बई इंडियंस ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया दिया।

बता दें कि,144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट ने उन्हें आउट किया। 

दरअसल, मुम्बई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 51 गेंदों के अंदर ही 5 विकेट खो दिए।  जिसमें मुम्बई के ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट अपने नाम किए।वहीं,  दीपक चाहर ने दो और हार्दिक पंड्या तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। पूर्व में  17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच हुआ था।

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया था। मुंबई की ओर विल जैक्स ने शानदार पारी खेलते हुए दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने हैदराबाद के दो विकेट भी झटके। अब देखना यह है कि इस बार हैदराबाद अपनी धरती पर मुंबई को कितनी टक्कर दे पाता है।

यह भी पढ़ें:- पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद

संबंधित समाचार