Kanpur: परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के सजेती थाना अंतर्गत असधना गांव में 18 वर्षीय छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया। फतेहपुर के जहानाबाद स्थित कॉलेज में पढ़ने वाली प्राची सचान ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अपेक्षा से कम अंक आने पर जहरीला पदार्थ खाद कर जान दे दी। प्राची दिलीप सचान की बेटी थी और उसने परीक्षा में 73% अंक प्राप्त किए थे। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम से निराश होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिवार के सदस्य उसे तत्काल जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राची के परिवार में एक छोटा भाई आशु भी है, जो कक्षा आठ का छात्र है। घर में मातम का माहौल है और परिवार शोक में डूबा हुआ है। थाना प्रभारी सजेती कमलेश राय ने बताया कि इस घटना की अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।
