बदायूं: 4 मई को 7 केंद्रों पर होगी नीट परीक्षा, 2,839 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: चार मई को होने वानी नीट परीक्षा के लिए सात कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 2,839 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी। जिसकी जिम्मेदारी डीएम ने अधिकारियों को सौंपी हैं।

डीएम अविनाश राय ने नीट परीक्षा के लिए बनाए गए केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बिल्सी एसडीएम रिपुदमन सिंह, एनएमएसएनदास पीजी कॉलेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट सहसवान प्रेमपाल सिंह, श्री कृष्णा इण्टर कालेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोहित कुमार,

पीएम श्री राजकीय इण्टर कालेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह, पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पर उप जिला मजिस्ट्रेट बिसौली राशि कृष्णा, केन्द्रीय विद्यालय शेखूपुर पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बिसौली प्रवर्धन शर्मा, और हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बिल्सी विनोद कुमार सिंह को नामित किया गया है।

साथ ही जिला राजस्व अधिकारी प्रियंका, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बदायूं कल्पना जायसवाल को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। डीएम ने आदेश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान केंद्र से 500 मीटर की परिधि में फोटोकॉपी की दुकान, साइबर कैफे तथा पीसीओ आदि बंद रहेंगे। नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी है। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: पेट्रोल पंप पर तेल छिड़ककर फैलाई थी दहशत...पांच के खिलाफ FIR

संबंधित समाचार