कासगंज में बदलता मौसम बना सेहत के लिए खतरा, अस्पतालों में लगी लंबी कतारें

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: बदलते मौसम में जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन 1500-1600 रोगी जिला अस्पताल में पहुंचकर पंजीकरण करा रहे हैं। इन रोगियों में सबसे अधिक खांसी, सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगी शामिल हैं। चिकित्सकों की सलाह है कि ऐसे मौसम में सेहत के प्रति सावधानी बरतें।

कभी तेज धूप तो कभी गरम हवा से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ रहा है। मच्छर भी लोगों का जीना दुश्वार कर रहे है और रोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। बदलते मौसम में लोग सेहत के प्रति सजग भी नहीं दिख रहे। ऐसे मौसम में जरा भी असावधानी सेहत के लिए घातक साबित हो सकती है। रोगियों की संख्या बढ़ने की पुष्टि जिला अस्तपाल से हो रही है। जहां प्रतिदिन पंजीकरण कराने वाले रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

सोमवार को 1600 रोगियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर पंजीकरण कराया। चिकित्सकों से परामर्श लिया। ओपीडी के बाहर लाइन लगी रही। चिकित्सकों परामर्श देने के साथ साथ ऐसे मौसम में जागरूक रहने की सलाह दे रहे हैं।

मौसम बदल रहा है ठंडे पानी के सेवन से फिलहाल बचें। यह मौसम बच्चों की सेहत के लिए काफी घातक साबित हो सकता है। इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है- डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएस

ये भी पढ़ें- कासगंज: दर्दनाक मौत...घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला को बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा

संबंधित समाचार