होटल में मिले युवक-युवती, थाने में हिंदूवादियों का हंगामा
हल्द्वानी, अमृत विचार : काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक-युवती के पकड़े जाने के बाद हिंदूवादियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने युवक पर अपनी पहचान छिपाकर लड़की से दोस्ती गांठने का आरोप लगाया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को हल्द्वानी निवासी 18 वर्षीय एक युवती अपने स्कूली सहपाठी युवक के साथ काठगोदाम थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मिली। जिसके बाद कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए विरोध दर्ज किया और थाने पहुंच गए। थानाध्यक्ष काठगोदाम से मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद युवक की फेसबुक वॉल टटोली गई। साथ ही कई महत्वपूर्ण तथ्य जांचे गए। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने थाने पहुंचे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। सूत्रों के मुताबिक युवक और युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा की दुष्टि से थाने में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई।
