पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को निकली दसवीं की छात्रा लापता
हल्द्वानी,, अमृत विचार : अपने पैतृक घर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी स्थित घर के लिए निकली दसवीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि गुसांईपुर आनंदपुर हल्द्वानी निवासी लापता छात्रा की मां ने मामले में तहरीर सौंपी है। बताया कि उनकी 15 साल की बेटी तेजम, थल जिला पिथौरागढ़ से 25 अप्रैल को हल्द्वानी अपने घर लौट रही थी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंची। मुखानी पुलिस ने हल्द्वानी और अल्मोड़ा पुलिस से भी संपर्क साधा है।
