लखीमपुर खीरी: शिव मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य 26 दिन से ठप, अब भी नहीं लौटे श्रमिक

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः छोटी काशी के शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण में तीर्थ की सीढ़ियों पर रेड स्टोन, पीवीसी पाइप लगाए जाने का कार्य सोमवार को 26 दिन बाद भी श्रमिकों के न आने से शुरू नहीं हो पाया है। सीढ़ियों पर रेड स्टोन लगवाने, पीवीसी पाइप पड़ने का कार्य दो अप्रैल से बंद है।

पर्यटन विकास विभाग की टीम ने कॉरिडोर सौंदर्यीकरण में प्रयुक्त किये जा रहे मैटेरियल्स की गुणवत्ता पर शिकायत मिलने पर दो अप्रैल को पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण में कराए जा रहे कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री का सैंपल भरवाकर काम रुकवा दिया था।

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही काम शुरू होने को कहकर सैंपल लखनऊ लैब में भिजवाया था। 26 अप्रैल को जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सोमवार से गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों का सौंदर्यीकरण कराने के लिए बताया गया था, लेकिन श्रमिकों के न आने से सोमवार को 26 दिन बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल छोटी काशी के शिव मंदिर कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण का कार्य कभी जोरों से तो कभी बहुत धीमी गति से हो रहा है। 22 फरवरी को मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास कर कराए जा रहे कार्यों को निर्धारित समयावधि तक शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे,

जिसके बाद से कॉरिडोर विकास कार्य में लगी रीना कंस्ट्रक्शन, नारायण एसोसिएट के अधिकारियों, ठेकेदारों ने तेजी से कार्य करना शुरू भी कर दिया था। दो अप्रैल को पर्यटन विकास विभाग द्वारा गठित टीम ने कॉरिडोर सौंदर्यीकरण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री के सैंपल लेकर काम रुकवा दिया था, जो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है।

काम बंद होने पर जब एक बार श्रमिक चले जाते हैं तो उन्हें फिर से एकत्र करने में समय लगता है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर ही उन्हें शनिवार को अवगत कराया गया था। संभवतः आज या कल में श्रमिक आ जाएंगे और काम शुरू करवा दिया जाएगा- विवेक वाजपेयी, अवर अभियंता यूपीपीसीएल

ये भी पढ़ें- लखीमपुर में शराब के ओवररेटिंग पर बवाल, युवक ने तमंचा लहराकर दी धमकी

संबंधित समाचार