RR vs GT IPL : यशस्वी की आक्रमक बैटिंग पड़ी भारी, राजस्थान ने गुजरात को आठ विकेट से हराया
IPL 2025, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans : जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए। जिसमें गुजरात के शुभमन गिल ने 50 गेंद पर 84 रन बनाए।
वहीं, जोस बटलर ने नाबाद 50 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 39 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने 13 और राहुल तेवतिया ने 9 रन बनाए। शाहरुख खान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए महेश तीक्ष्णा ने 2 विकेट लिए। संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक ने 1-1 विकेट लिए।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद दमदार रही। वैभव सूर्यवंशी (101 ) की तूफानी शतकीय और यशस्वी जायसवाल (नाबाद70) अर्धशतकीय पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 166 रनों की साझेदारी की। आरआर के वैभव सूर्यवंशी ने रिकार्ड 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 11 छक्के और सात चौके लगाते हुए (101) रनों की तूफानी पारी खेली। 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने वैभव सूर्यवंशी को बोल्ड आउट किया। राजस्थान का दूसरा विकेट नीतीश राणा(चार) के रूप में गिरा। उन्हें राशिद खान ने पगबाधा आउट किया। राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 70) रनों की पारी खेली। कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 32) रन बनाये।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : टीवी एक्टर एल्विश यादव ने वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत हुई कार्यवाही को दी चुनौती
