पीलीभीत: बीसलपुर में राइस मिल और आढ़त पर छापा...मिला गेहूं का स्टॉक और कांटों में गड़बड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत,अमृत विचार। जनपद में गेहूं खरीद लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रशासन ने जोर लगाना शुरू कर दिया गया। बीसलपुर एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को बिलसंडा क्षेत्र में राइस मिल, आढ़तों और धर्मकांटों पर छापेमारी की। इस दौरान एक राइस मिल और एक आढ़त में बड़ी मात्रा में गेहूं पाया गया। वहीं एक आढ़त समेत धर्मकांटे के कांटों में गड़बड़ी पाई गई। इस पर टीम ने दोनों फर्मों पर कांटे जब्त कर लिए। अधिक गेहूं मिलने के मामले में भी संबंधित मिल को नोटिस जारी किया जा रहा है।

जनपद में शासन के निर्देश पर 17 मार्च से गेहूं खरीद शुरू की गई है। जनपद भर में सात क्रय एजेंसियों के 138 क्रय केंद्रों के माध्यम से अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 23.43 फीसदी गेहूं खरीद की जा चुकी है। शासन-प्रशासन स्तर से लगातार गेहूं खरीद तेज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके गेहूं खरीद तेजी नहीं पकड़ पा रही है। इधर सम्मानजनक गेहूं खरीद लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रशासन ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। रविवार को भी सभी क्रय केंद्र खोलकर गेहूं खरीद की जा रही है। इधर सोमवार को बीसलपुर एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने डिप्टी आरएमओ वीके शुक्ल और टीम के साथ बिलसंडा क्षेत्र में गेहूं के अवैध भंडारण आदि को लेकर कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने बिलसंडा क्षेत्र के बमरौली में संजीव गुप्ता की आढ़त पर छापेमारी की। यहां दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे प्रयोग करते पाया गया। इसमें एक कांटा असत्यापित पाया गया, वहीं एक कांटा गड़बड़ पाया गया। इसके अलावा चौहद्दी के बाहर भी भी बड़ी मात्रा में गेहूं का स्टॉक मिला। 

बमरौली में ही टीम ने एक धर्मकांटा पर छापेमारी कर जांच की। बताते हैं कि यहां भी जांच में गड़बड़ी मिली। इसके बाद टीम बिलसंडा पहुंची। यहां टीम ने जय भवानी राइस मिल पर गेहूं का बड़ी मात्रा में स्टाक मिला। बताते हैं कि यहां करीब 1983 क्विंटल गेंहू अधिक पाया गया। एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि बमरोली में आढ़ती के बांट माप गड़बड़ मिले हैं, उनको रिन्यू भी नहीं कराया गया। वहीं आढ़ती ने खरीद के लिये जिस गोदाम चौहद्दी की अनुमति ली थी वो भी निरीक्षण में क्लीयर नहीं मिली है। राइस मिल में अधिक गेहूं मिलने के मामले में संबंधित मिल को नोटिस जारी किया जा रहा है।

संबंधित समाचार