पीलीभीत: वेडिंग जोन की कवायद तेज...अवैध अतिक्रमण पर चला चाबुक तो मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने और रेहड़ी पटरी वालों को स्थान देने के लिए चल रही वेंडिंग जोन की कवायद अब फाइनल हो चुकी है। सोमवार शाम  सिटी मजिस्ट्रेट, प्रभारी ईओ ने टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान में सख्ती के साथ सड़कों पर सामान रखे  रेहड़ी पटरी वालों से पंजीकरण कराकर दुकान आवंटन करने के लिए कहा गया। इतना ही नहीं कई दुकानदारों ने सड़कों पर सामान लगा रखा था। इस पर उनके चालान भी काटे गए। अभियान के चलते कई दुकानदार दुकान बंद करा भाग गए। प्रशासन ने लोगों से अपील कि वह सड़क पर अब दुकानें नहीं लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि शहर में अतिक्रमण और सड़क किनारे बैठे रेहड़ी पटरी वालों की दुकान से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। इसको लेकर प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता ने वेंडिंग जोन का प्रस्ताव तैयार किया था। जहां इन सभी को दुकानें दी जाएंगी। मोहल्ला देशनगर में वेंडिंग जोन स्वीकृत किया गया है। जहां 152 दुकानें  बनाई जानी है, लेकिन अभी तक सिर्फ 50 लोगों ने हीं पंजीकरण कराया है। वेंडिंग जोन फाइनल होने के बाद सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता, कोतवाल राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ रामस्वरुप पार्क वाली गली में पहुंचे। सड़कों पर सजी समस्त दुकानों को वहां से हटाया गया। 

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने इन दुकानदारों से अपील कि वह अपना पंजीकरण वेंडिंग जोन में करा लें। अब सड़क पर कोई भी दुकान नहीं लगने दी जाएगी। साथ ही कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। इसके अलावा इस गली में दुकान होने के बाद भी उन्होंने सड़कों पर सामान लगा रखा था। इस पर उनको सामान हटाने की हिदायत देते हुए उनका मौके पर चालान भी काटे गए। नगरपालिका की ओर से करीब आठ हजार रुपये के चालान काटे गए हैं।

रामस्वरुप पार्क के अलावा नींबू बाजार, बतासे वाली गली, चूड़ी वाली गली, अतिशाबाजी वाली गली में लगे ठेले और दुकानों को भी हटवाया। इतना ही नहीं कई दुकानदार ने अपनी चूड़ी की दुकान सड़क पर लगा रखी थी। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने दुकानदारों के साथ वहां खड़े होकर उनसे शहर को सुसज्जित कराने में मदद करने की अपील की। साथ ही रेहड़ी पटरी वालों को पंजीकरण करने के लिए कहा। इस पर बुधवार को रामस्वरुप पार्क में कैंप भी लगाया जाएगा। जहां दुकानदार अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

संबंधित समाचार