शाहजहांपुर: अदालत के रिकॉर्ड रूम में की थी साथी वकील की हत्या...अब अधिवक्ता को आजीवन कारावास
शाहजहांपुर, अमृत विचार। वर्ष 2021 में कचहरी में न्यायालय के रिकार्ड रूम में साथी वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह की हत्या किए जाने के मामले में कोर्ट ने दोष सिद्ध होने पर अभियुक्त सुरेश कुमार गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा और 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
मोहल्ला बीबीजई हद्दफ निवासी वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह (55) 18 अक्टूबर 2021 को कोर्ट के तीसरी मंजिल पर एसीजेएम-प्रथम कार्यालय में मुकदमा संबंधी फाइल देखने के लिए गए थे, जहां करीब 11.45 बजे भूपेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कचहरी में वकील की हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई, वहीं घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश छा गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके आधार पर हत्यारोपी वकील महमंद गढ़ी निवासी सुरेश कुमार गुप्ता को हिरासत में लिया गया।
मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई योगेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर सदर बाजार थाना पुलिस ने दर्ज की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया। विवेचना के उपरांत पुलिस ने मामला कोर्ट भेज दिया गया। एडीजे-6 न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान सुनने और पुलिस की ओर से प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों व पत्रावली का अवलोकन कर दोषी पाए जाने पर सुरेश कुमार गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा और 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। भूपेंद्र मूल रूप से परौर के रहने वाले थे।
