ई, डी व सी ग्रेड मिलने पर अफसरों को नोटिस: कानपुर में DM ने सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा में जताई नाराजगी...
गैरहाजिर बीडीओ का वेतन काटने एवं खराब प्रगति पर विभागीय कार्यवाही

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें छह परियोजनाओं में ई, डी, सी ग्रेड मिलने पर अधिकारियों को नोटिस व बैठक से गैरहाजिर बीडीओ पतारा का वेतन काटने के निर्देश दिए। आवास निर्माण की प्रगति खराब होने पर बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर 35 परियोजनाओं की कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई करने के साथ प्रमुख सचिव को पत्र लिखने को कहा है।
जिलाधिकारी ने एमडीएम, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जल जीवन मिशन, पीएमसूर्य घर योजना, लोक निर्माण विभाग समेत विभागों के कार्यों की समीक्षा की। खराब रैंकिंग लाने वाले विभागों के अफसरों से नाराजगी जताई। बेसिक शिक्षा विभाग की निपुण परीक्षा आकलन की प्रगति खराब पर डी ग्रेड मिला। जिसपर बीएसए को नोटिस दिया। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल योजना में बी ग्रेड मिला।
जिस पर अधिशासी अभियंता एमके सिंह को नोटिस मिला। सीएम आवास योजना में ई ग्रेड मिला। भीतरगांव, पतारा व घाटमपुर ब्लाक की प्रगति सबसे ज्यादा खराब मिली। इस पर परियोजना निदेशक को नोटिस जारी किया।
उपायुक्त स्वत: रोजगार गजेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता, लोकनर्माण विभाग अनूप मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं, 35 परियोजनाएं ऐसी मिलीं जिनका निर्धारित समय के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। इसका असर रैंकिंग पर पड़ा है। इसमें जिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- 14 को खरमास खत्म, शुरू होंगे मांगलिक कार्य; 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त, जानिए- शादी की शुभ डेट...