शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे

शाहजहांपुर, अमृत विचार: चौक के मंडी क्षेत्र में सवा करोड़ की लागत से कॉरिडोर बनाया जाएगा, इसके लिए डीएम निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अवैध कब्जा हटाने निर्देश दिए थे। जिस पर नगर निगम प्रशासन अवैध कब्जेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम प्रशासन की माने तो जल्द इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।
चौक का मंडी क्षेत्र शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल है। दुर्गा मंदिर के पास जहां पूजन सामग्री आदि की तमाम दुकानें हैं वहीं दूसरी ओर कपड़ा व अन्य सामान की बाजार लगती है। घनी आबादी और अतिक्रमण के कारण यहां की सड़कें काफी संकरी हो गईं हैं। दिन में इन सड़कों से पैदल निकलना भी आसान नहीं है। नगर निगम अब अवस्थापना निधि से सवा करोड़ रुपये खर्च कर यू-टर्न कॉरिडोर बनाएगा।
मिशन स्कूल की सड़क से गांधी पार्क, दुर्गा मंदिर होते हुए यू-टर्न में आधे किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में फैंसी लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा बैठने के लिए बेंच डलवाई जाएंगी। साथ ही सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे।
इस क्षेत्र में तीन-चार सौ से ज्यादा दुकानें हैं। ज्यादातर दुकानदारों ने अपना सामान सड़क तक फैलाकर कब्जा कर रखा है। यही वजह है कि यह सबसे ज्यादा जाम प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ने पर पैदल तक चलना मुश्किल हो जाता है। नगर निगम सड़क काबिज करने वाले दुकानदारों को हद में रहने के लिए नोटिस जारी करेगा।
नोटिस मिलने पर भी अगर दुकानदार कब्जा नहीं हटाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। लंबे समय से टिके कई दुकानदारों ने सड़क तक अस्थायी निर्माण करा लिया है। ऐसे में दुकानदार दुकानदारी प्रभावित होने की चिंता में हैं।
कॉरिडोर बनने से क्षेत्र की सुंदरता में इजाफा होगा। कब्जा करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी होंगे। उम्मीद है कि जल्द ही कार्ययोजना पर काम शुरू हो जाएगा- डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लू से बचाव की तैयारी, मेडिकल कॉलेज में 12 बेड आरक्षित, सीएचसी पर भी इंतजाम