संभल हिंसा में पथराव और आगजनी मामले में एक और गिरफ्तारी, CCTV से हुई पहचान

संभल, अमृत विचार: नखासा थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में भीड़ में शामिल होकर पत्थरबाजी करते हुए पुलिस के वाहनों में आगजनी करने वाले युवक को पुलिस ने बैनुआ चौराहा गांव तुर्तीपुर इल्हा से गिरफ्तार कर लिया। युवक सुबहान उर्फ मुन्ना के कहने पर ही मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा, नखासा चौराहे पर हिंसक भीड़ में शामिल हुआ था।
संभल के मोहल्ला कोटगर्वी में स्थित जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में 24 नवंबर को नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी कामरान उर्फ कामरान ने भी हिंसक भीड़ में शामिल होकर पथराव करते हुए पुलिस वाहनों में आगजनी की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि कामरान की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। शुक्रवार को कामरान थाना क्षेत्र के मोहल्ला तुर्तीपुर इल्हा में बैनुआ चौराहे के पास खड़ा हुआ था।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कामरान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कामरान ने पुलिस को बताया। मैं भी आमिर उर्फ छोटू सहित अन्य लोगों की तरह मोहल्ला के ही सुबहान उर्फ मुन्ना के कहने पर भीड़ पर शामिल हुआ था और हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा चौराहे पर पहुंचकर जान से मारने की नियत से अन्य लोगों के साथ पुलिसकर्मियों पर पथराव करते हुए वाहनों में आग लगाई थी। बताते चलें, हिंसक भीड़ ने शहर के अलग अलग मोहल्ला में जमकर बवाल किया था। इस मामले में नखासा व कोतवाली पुलिस शारिक साठा गैंग के सदस्यों व जामा मस्जिद सदर जफर अली सहित 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।