लखनऊ: निकाह का झांसा देकर करता यौन शोषण, गर्भवती हुई युवती तो कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: निकाह का झांसा देकर करता यौन शोषण, गर्भवती हुई युवती तो कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाने में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें युवक पर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। कई माह तक शारीरिक शोषण करता रहा। युवती गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मो. खालिद चौक के पाटा नाला का रहने वाला है। उसे पिकनिक स्पॉट के पास गिरफ्तार किया गया है। उसने युवती को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था।खालिद ने अलीगंज निवासी युवती को प्रेम जाल में फंसाया था। उसके बाद शादी का झांसा देकर युवती को अपने साथ अबरार नगर ले आया। जहां तीन माह से वह किराए पर रह रहा था।

आरोपी ने युवती को निकाह के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया। उसका शारीरिक शोषण करता रहा। लगातार शारीरिक शोषण के कारण वह गर्भवती हो गई। आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात कराया। शादी का दबाव बनाने पर मारपीट और गाली-गलौज कर उसे भगा दिया था। पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक आरोपी की कई दिनों से तलाश चल रही थी।

यह भी पढ़ें:-'घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे', सलमान खान को फिर मिली धमकी...व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज