Kanpur में GT रोड एलिवेटेड पुल से जुड़ेगा जरीब चौकी फ्लाईओवर, सर्वे करने वाली कंपनी ने DPR की फाइनल...डिजाइन भी बदली

कानपुर, अमृत विचार। जरीब चौकी पर बनने वाला प्लस के आकार का फ्लाईओवर रामादेवी से गोलचौराहा तक बनने वाले एलिवेटेड पुल से जुड़ेगा। इस संबंध में सर्वे करने वाली कंपनी ने डीपीआर लगभग फाइनल कर दी है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर एलिवेटेड पुल की डिजाइन में बदलाव किया गया है। जिसके तहत जीटी रोड पर बनने वाले एलिवेटेड पुल को जरीबचौकी फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा, फ्लाईओवर से उतरने के लिए चारों दिशाओं में सिंगल लेन का निर्माण भी होगा।
रामादेवी से लेकर गोल चौराहा तक जीटी रोड पर करीब 10.5 किलोमीटर तक फोरलेन एलिवेटेड पुल बनेगा। इसकी चौड़ाई 17.5 मीटर रहेगी। एलिवेटेड पुल को एनएच पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने जरीब चौकी पर बनने वाले फ्लाईओवर के ऊपर से गुजारने की योजना बनाई थी। लेकिन एलिवेटेड जीटी रोड का सर्वे करने वाली हेक्सा कंपनी ने जो डीपीआर फाइनल की है, उसमे जरीब चौकी क्रासिंग पर एलिवेटेड की डिजाइन पर बदलाव किया है।
इसके तहत गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड रोड को जरीब चौकी क्रासिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। फ्लाईओवर से नीचे उतरने और चढ़ने के लिए जीटी रोड समेत चारों दिशाओं में सिंगल लेन की सर्विस लेन का भी निर्माण होगा। डिजाइन में बदलाव से पहले एलिवेटेड रोड को जरीब चौकी फ्लाईओवर के ऊपर से गुजारना था, जिससे इसकी ऊंचाई लगभग दोगुना हो रही थी।
बता दें कि एलिवेटेड पुल करीब एक हजार करोड़ रुपये से बनना है। फ्लाईओवर से एलिवेटेड जुड़ने से वाहन सवार लोगों को काफी राहत मिलेगी। उनको फजलगंज, पीरोड, सीसामऊ, गुमटी, आदि आसपास के क्षेत्र में पहुंचना आसान हो जाएगा। एलिवेटेड पुल पर वाहन सवार फ्लाईओवर की मदद से कालपी रोड जेके जूट मिल की साइड, घंटाघर की ओर संगीत टॉकीज की तरफ, जीटी रोड पर गुंजन टॉकीज की ओर और बाबा सिंह की ढाल की ओर उतर व चढ़ सकेंगे।
एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार जयंत ने बताया कि जरीब चौकी फ्लाईओवर से जीटी रोड पर बनने वाले एलिवेटेड को जोड़ा जाएगा। इससे लागत में कमी भी आएगी। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद आगे की कवायद शुरू की जाएगी। जरीब चौकी पर फ्लाईओवर 1750 मीटर लंबा होगा, जिसका निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जाएगा। निर्माण के संबंध में इस फ्लाईओवर को शासन की व्यय वित्त समिति ने मंजूरी भी दे दी है। इसका निर्माण करीब 300 करोड़ रुपये से होगा।
ये भी पढ़ें- चमनगंज क्षेत्र बिजली चोरी के मामले में नंबर वन, ईद खत्म: कानपुर में अब पकड़ी जाएगी चोरी...