बिजनौर : गेहूं काटते समय खेत में लगी आग, बुझाने के प्रयास में जिंदा जल गया किसान 

बिजनौर : गेहूं काटते समय खेत में लगी आग, बुझाने के प्रयास में जिंदा जल गया किसान 

मंडावर (बिजनौर)। बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम हो गेहूं की खेत में अचानक लगी आग को बुझाने के प्रयास में किसान की बुरी तरह से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिजनौर थाना मंडावर क्षेत्र के गांव मुंहंडिया धर्मशी में किसान किशना ( 80 वर्ष) रविवार को अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। उसी दौरान खेत में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि तेज़ गर्मी और सूखी फसल के चलते आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। किशना ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह लपटों में घिर गए और गंभीर रूप से झुलस गए। खेत से धुआं उठता देख आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर किसान को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना पर मंडावर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन व ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर : टेलर की दुकान पर काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती...हालत गंभीर

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज