जालौन में युवक ने किशोर के साथ किया कुकर्म...रो-रोकर तड़पता रहा बच्चा, पुलिस ने शुरू की तलाश

जालौन में युवक ने किशोर के साथ किया कुकर्म...रो-रोकर तड़पता रहा बच्चा, पुलिस ने शुरू की तलाश

जालौन, अमृत विचार। कुठौंद थानाक्षेत्र के ग्राम हदरुख से कुकर्म का मामला सामने आया है। जहां पर मानसिक रूप से कमजोर किशोर के साथ एक युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दे दिया। कुठौंद थानाक्षेत्र के ग्राम हदरुख निवासी 13 वर्षीय किशोर घर के बाहर खेल रहा था। आरोप है कि तभी गांव का ही निवासी उपेंद्र सिंह पुत्र परशुराम उर्फ कल्ले ने बच्चे को मंदिर घुमाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। 

इसके बाद वह उसे गेहूं के खेतों पर ले गया, जहां उसके साथ जबरन कुकर्म करने लगा। इस दौरान बच्चा रो-रोकर तड़पता रहा, लेकिन बेरहम बहसी दरिंदा कुकर्म करता रहा। उसी दौरान एक अन्य युवक बच्चे को बचाने की जगह घटना का वीडियो बनाता रहा और उसने वीडियो वायरल कर दिया। घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों का आपसी समझौता के लिए तीन दिन तक पंचायतें चलती रही। 

पीड़ित के अनुसार उसके साथ कुकर्म 15 मार्च 25 को हुआ था। अंत में समझौता नहीं होने पर पीड़ित बच्चे की बहन जिले के मुखिया कप्तान डॉक्टर दुर्गेश कुमार की चौखट पर पहुंची और उसने न्याय की गुहार लगाई। जब कहीं जाकर कुठौंद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की है। थानाध्यक्ष अजय ब्रम्ह तिवारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही। बल्कि घटना में वीडियो बनाने वाले युवक को भी आरोपी बनाया है। जल्द ही घटना के आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेजा जाएगा।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: व्यापारी पर लाठियां लेकर टूट पड़े दबंग...दुकान में घुसकर पीटा
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पलायन को लेकर बोले बीजेपी प्रभारी मंगल पाण्डेय-हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत
Kannauj; पीएम की योजनाओं में पलीता लगा रहा डीडी कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत इनमें भी प्रगति नहीं...
कासगंज: किशोरी को बनाया हवस का शिकार...शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर फरार
सिर्फ 10 मिनट में होगी स्वादिष्ट snack की डिलीवरी, Swiggy का ‘स्नैक’ ऐप लॉन्च
Jammu Kashmir Tourism : जम्मू-कश्मीर को खास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत : उमर अब्दुल्ला