कानपुर में 125 करोड़ से बनेगा घंटाघर-टाटमिल पुल; एलिवेटेड रोड से जुड़ेगा, सेतु निगम ने कार्ययोजना बनाकर PWD को भेजी... 

मौजूदा पुल के समानांतर होगा टूलेन निर्माण, एलिवेटेड रोड से जुड़ेगा

कानपुर में 125 करोड़ से बनेगा घंटाघर-टाटमिल पुल; एलिवेटेड रोड से जुड़ेगा, सेतु निगम ने कार्ययोजना बनाकर PWD को भेजी... 

कानपुर, अमृत विचार। टाटमिल से घंटाघर के बीच लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए वर्तमान पुल के समानांतर नया टू लेन पुल बनाया जाएगा जिसे गोल चौराहा-रामादेवी एलिवेटेड रोड से टाटमिल चौराहे पर जोड़ा जाएगा। इस पुल की लागत 125 करोड़ रुपये होगी। उप्र सेतु निर्माण निगम ने कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी है। इस प्रोजेक्ट को नए वित्तीय वर्ष में मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है।  

गोल चौराहा से रामादेवी तक जीटी रोड के ऊपर 10.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण कोस्वीकृति मिल चुकी है। इसके निर्माण पर करीब 37 सौ करोड़ रुपये खर्च होने हैं।  इसके बनने से जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, टाटमिल चौराहा और अफीम कोठी पर जाम से मुक्ति मिल जाएगी। 

लेकिन टाटमिल चौराहे पर यातायात का दबाव बहुत ज्यादा है। इस कारण मंडलायुक्त की अध्यक्षता वाली समग्र विकास समिति ने घंटाघर पुल के समानांतर नया पुल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद सेतु निर्माण निगम ने कार्ययोजना तैयार की है। 

अब पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता की समिति प्रोजेक्ट का परीक्षण कर रही है। इस समिति की मंजूरी के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में परीक्षण के बाद मंजूरी के लिए वित्त समिति के पास भेजा जाएगा। 

चकेरी रेलवे क्रासिंग पर पुल के लिए हटेगा अतिक्रमण

चकेरी रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित फोरलेन पुल के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम जल्द ही अतिक्रमण हटाएगी। यह पुल चकेरी- पाली मार्ग पर स्थित क्रासिंग पर बनेगा। इसके साथ ही चकेरी से छतमरा तक फोरलेन सड़क भी बनेगी। यह सड़क ग्रीन फील्ड होगी। इसके बन जाने से चकेरी औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार और वहां पर औद्योगिक निवेश में भी तेजी आएगी।

घंटाघर- टाटमिल समानांतर पुल की महती आवश्यकता है। यहां जाम की समस्या का समाधान जरूरी है। पीडब्ल्यूडी मंत्री से भी इस संबंध में वार्ता कर चुका हूं। जल्द ही प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलेगी।– रमेश अवस्थी, सांसद

ये भी पढ़ें- कानपुर में नए सत्र से आठ स्कूलों में कौशल विकास प्रशिक्षण; इन क्लास के बच्चाें कक्षा 9 व 11 के बच्चों को किया जाएगा शामिल

ताजा समाचार