Kanpur: आज ईद-उल-फितर का देखें चांद, मौलाना बोले- इन नंबरों पर फोन करके चांद होने की करें शरई तस्दीक...

कानपुर, अमृत विचार। शहर की विभिन्न मरकजी रुअते हिलाल कमेटी की बैठक हुई जिसमें अवाम से गुजारिश की गई कि रविवार को रोजा इफ्तार के बाद 29 रमजान को ईद-उल-फितर का चांद देखने की कोशिश करें। यदि चांद दिखाई दे तो उलेमा से शरई तस्दीक भी करें।
मदरसा इशाअतुल उलूम कुलीबाजार में शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें लोगों से अपील की गई कि रविवार को मगरिब की नमाज के बाद चांद देखें और मोबाइल नंबर 9839-31-9928, 6306-79-1325, 8887-70-7717 पर जानकारी दें।
शनिवार को शारदा नगर मस्जिद में रुअते हिलाल कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री हाजी मोहम्मद सलीस ने की। कमेटी के सदर शहरकाजी मौलाना मुश्ताक मुशाहिदी ने लोगों से अपील की है कि रविवार को मगरिब के बाद चांद दिखाई दे तो नीचे दिए मोबाइल 9455-44-3359 एवं 6391-25-7071 पर चांद होने की शरई तस्दीक करें। शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद जामई के मोबाइल नंबर 9839-61-0855, 9450-12-0937, 9984-18-1490 पर संपर्क करें।
गरीबों-बेसहारा को ईद की खुशियों में शामिल करें
शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने मुसलमानों से गुजारिश की है कि ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने से पहले फितरा जरूर निकाल दें ताकि गरीब व बेसहारा लोगों को भी ईद की खुशियां नसीब हो सकें।