नवरात्र के पहले दिन कानपुर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़; जयकारों से गूंज रहे मंदिर, CCTV से कड़ी निगरानी

नवरात्र के पहले दिन कानपुर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़; जयकारों से गूंज रहे मंदिर, CCTV से कड़ी निगरानी

कानपुर, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कानपुर के देवी मंदिरों में भक्त तड़के से ही दर्शन करने पहुंच रहे है। भक्त लाइनों में लगकर एक के बाद एक कर दर्शन कर रहे। वहीं, जय माता दी, जय अंबे मां, जय भवानी मां के जयकारों से मंदिर गूंज रहे। महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गई। देवी मां के मंदिरों में भीड़ देख पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। साथ ही कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है। 

तपेश्वरी माता मंदिर कानपुर 11

इन मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे भक्त

बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी मंदिर, बारादेवी मंदिर, शास्त्री नगर स्थित काली मठिया मंदिर, जंगली देवी, गोविंदनगर स्थित दुर्गा देवी, बुद्धा देवी, काली बाड़ी, वैष्णो मंदिर दामोदर और चंद्रिका देवी मंदिर में सुबह से ही भक्त मां के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। भक्तों ने मां को मुकुट, चुनरी, फूल, माला, झंडे, देवी के वस्त्र, नारियल, कपूर चढ़ाकर परिवार के सुख–समृद्धि की कामना की।

तपेश्वरी माता मंदिर कानपुर 1122

घरों में भी लोगों ने किया कलश स्थापित

नवरात्र के पहले दिन लोगों ने अपने घरों में भी विधि-विधान से कलश स्थापित किया। इसके बाद श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहीं, अष्टमी और नवमीं के दिन लोग अपने घरों में हवन-पूजन करने के बाद कन्या भोज
भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- 20,845 बूथों पर भाजपाइयों ने सुनी मन की बात; भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे