रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

दढ़ियाल, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव के युवक को काम के बहाने तीन युवक अपने साथ बुलाकर ले गए। रास्ते में ले जाकर युवक के साथ मारपीट की। युवक को अधमरा समझ कर रास्ते में छोड़कर चले गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां  इलाज के दौरान युवक की 9 दिन के बाद मौत हो गई।  मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामला दो समुदाय का होने के कारण भारी मात्रा में पुलिस फोर्स गांव में तैनात है।

चौकी क्षेत्र गांव कुंडेश्वरी निवासी नन्हें के बेटे जगदीश का आरोप है कि 16 अप्रैल को उसके छोटे भाई प्रेमपाल को अकबराबाद निवासी इरफान पुत्र जाकिर और अन्य लोग घर पर काम के लिए बुलाने के लिए आए। काम के बहाने प्रेमपाल को बुलाकर अपने साथ ले गए। रंजिश  के चलते प्रेमपाल के साथ रास्ते में ही मारपीट की। मारपीट करने के बाद प्रेमपाल को  अधमरा समझकर रास्ते में छोड़ गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजन आनन-फानन में प्रेमपाल को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र टांडा लेकर गए थे। हालत गंभीर होने पर उसे रामपुर के लिए रेफर कर दिया था। 

बताया जाता है कि पिछले तीन दिन से 45 वर्षीय प्रेमपाल सिंह का दिल्ली के अस्पताल में इलाज हो रहा था। इलाज के दौरान प्रेमपाल ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों लड़कों और दोनों लड़ियों का रोते-रोते बुरा हाल है। दलित युवक की मौत की सूचना पाकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी गांव पहुंच गए। सूचना पाकर सीओ केएन आनंद, कोतवाल ओमकार  सिंह, चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। दूसरी ओर पीड़ित के भाई की तहरीर के  आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है।   

संबंधित समाचार