कानपुर में DM के पिता की भी नहीं सुन नहीं पुलिस: बोले- गलत तरीके से शांतिभंग में फंसा दिया, थाने और एसीपी कार्यालय के लगा रहे चक्कर

कानपुर में DM के पिता की भी नहीं सुन नहीं पुलिस: बोले- गलत तरीके से शांतिभंग में फंसा दिया, थाने और एसीपी कार्यालय के लगा रहे चक्कर

कानपुर, अमृत विचार। एक जिले में तैनात जिलाधिकारी के पिता कल्याणपुर निवासी 59 वर्षीय श्रीनारायण त्रिपाठी ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। बताया कि मंदिर में मिलने वाले दान के विवाद में पुलिस ने छह लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। यह मामला जिस दिन हुआ तब वह वहां थे ही नहीं। फिर भी उन्हें नामजद कर दिया गया। निष्पक्ष जांच कराने के लिए वे थाने और एसीपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

केशवपुरम निवासी श्रीनारायण त्रिपाठी विकासनगर स्थित जुगल देवी शिशु मंदिर शाखा के प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि केशवपुरम बरगद चौराहे के पास नीलकंठेश्वर धाम मंदिर है। यहां सहयोग से लाखों रुपये खर्च कर मंदिर का निर्माण कराया गया। पास में एक और मंदिर का जीर्णोद्धार भी कराया गया था। बताया है कि उसी इलाके के रहने वाले बिंदा सिंह ने फर्जी तरीके से चिटफंड ऑफिस में मंदिर के नाम समिति बनाकर रजिस्ट्रेशन करा लिया। 

लोगों ने इसकी शिकायत एसीएम से की। जांच के बाद रजिस्ट्रेशन निरस्त हो गया। समिति कोर्ट से भी निरस्त हो गई। पुलिस के सामने वीडियो बनाकर मंदिर की गोलक खोली गई। गोलक से निकला पैसा वहीं के एक व्यक्ति को सौंप दिया गया। जब यह सब हुआ तब वह वहां नहीं थे। 

उसी दिन दान के पैसे को लेकर हंगामा शुरू हो गया तो पुलिस ने अन्य लोगों के साथ उनके खिलाफ भी शांतिभंग में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप है कि उनका नाम एफआईआर में पेन से अलग लिख दिया गया। अब पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पदाधिकारियों का ऐलान- नहीं निकालेंगे शोभायात्रा, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग, जाम लगा किया हंगामा

ताजा समाचार

गूगल ने अपने सैकड़ो कर्मचारियों को किया बाहर, Android, Pixel और Chrome टीमों पर असर
लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में घायल युवक की लखनऊ में मौत, परिवार में मचा कोहराम
ED की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- एजेंसी को लोगों के मौलिक अधिकारों के बारे में भी सोचना चाहिए
मुरादाबाद : अभिभावकों का शोषण बंद हो...निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ: केजीएमयू के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर अफ्रीकी महिला के पेट से निकाले ड्रग कैप्सूल, अमौसी एयरपोर्ट हुई थी गिरफ्तार
Kanpur: जिलाधिकारी की सख्ती का दिखा असर, सीएम डैशबोर्ड में आया सुधार, विकास कार्यों में जिले को मिली 40वीं रैंक