Hardoi News : पत्नी की बेरुखी से आहत होटल संचालक ने की खुदकुशी
हरदोई : पिहानी थाना अंतर्गत मिश्राना मोहल्ले में होटल संचालक अमित राठौर (35) ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह नशे का आदी थी, जिस वजह से पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई थी। पत्नी और बेटी का साथ छूटने के बाद अमित मानसिक रुप से परेशान रहने लगा था।
चौकी प्रभारी अनेक पाल सिंह के मुताबिक, अमित चाय का होटल संचालित करता था, लेकिन नशे की लत ने उसका कारोबार खत्म कर दिया था। घर चलाने के लिए पत्नी बेटी संग मजदूरी करने लगी थी। बावजूद इसके नशे की लत ने अमित का साथ नहीं छोड़ा। इसके लेकर दम्पति के बीच आए-दिन झगड़े होते थे। तंग आकर पत्नी बेटी को लेकर मायके में रहने लगी। अमित ने कई बार पत्नी को समझाने का भी प्रयास किया, मगर उसने साथ रहने से मना कर दिया। भाई राहुल ने बताया कि पत्नी की बेरुखी से अमित अकेला हो चुका था और उसकी मानसिक हालत भी बिगड़ने लगी थी। जिस वजह से उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow Crime News : प्रॉपटी डीलर की हत्या कर बाग में फंदे से लटकाया शव
