कासगंज: अधेड़ ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, गृह क्लेश से था परेशान
अमृत विचार, कासगंज। सोमवार देर शाम एक 57 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का कहना है कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह कारण रही है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना सहावर थाना क्षेत्र के सेवनपुर गांव की है। गांव निवासी सलीम (57) पुत्र शमीम सोमवार की देर शाम गांव के बाहर एक पेड़ से लटके पाए गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सलीम को फंदे से उतारकर सहावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बेटे समीर ने बताया कि उनके पिता घरेलू तनाव से परेशान थे, जिस कारण उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कासगंज में गर्मी का कहर, बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा, ऐसे करें बचाव
